दडबडशहा दरगाह के दोहरे हत्याकांड की एनआईए से हो जांच
सपा विधायक अबु आजमी ने उठाई विधानसभा में मांग
* बडनेरा थाने की बजाय लोणी पुलिस को जांच सौंपने पर आपत्ति
नागपुर/ दि.29 – जिस तरह से अमरावती में घटित उमेश कोल्हे हत्याकांड वाले मामले की जांच एनआईए से कराई जा रही है. उसी तरह से 15 सितंबर को बडनेरा के पास स्थित हजरत दडबडशहा दरगाह में घटित दोहरे हत्याकांड वाले मामले की जांच भी एनआईए से कराई जानी चाहिए. साथ ही इस बात को ही जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए कि, जब घटनास्थल अमरावती शहर पुलिस की हद में आने वाले बडनेरा पुलिस स्टेशन के तहत आता है, तो घटनास्थल को ग्रामीण पुलिस के लोणी पुलिस स्टेशन अंतर्गत दर्शाकर मामले की जांच लोणी पुलिस को क्यों सौंपी गई, इस आशय की मांग समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबु आजमी ने आज विधानसभा में उठाई.
दडबडशहा बाबा दरगाह में घटित दोहरे हत्याकांड की जानकारी देते हुए विधायक अबु आजमी ने कहा कि, 15 सितंबर की रात दरगाह के मुजावर युसूफ बेग व उनके सहयोगी तौसिफ शहा की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बडनेरा पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया था. जो दूसरे समूदाय से वास्ता रखते थे, लेकिन दरगाह के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने इस मामले को कोल्हे हत्याकांड की तरह धार्मिक स्वरुप प्रदान नहीं किया. परंतु जिस तरह से कोल्हे हत्याकांड की जांच एनआईए व्दारा की जा रही है, उसी तरह से इस दोहरे हत्याकांड की जांच भी एनआईए से करवाई जानी चाहिए और यह भी जांचा जाना चाहिए कि, इस मामले की जांच करने से अमरावती शहर पुलिस ने अपना पल्ला क्यों झाडा?