महाराष्ट्रमुख्य समाचार

डफरीन अस्पताल के काम को दी जाएगी गति

स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दिया आश्वासन

* बजट सत्र में विधायक खोडके व ठाकुर ने उठाया मामला
मुंबई/दि.9 – अमरावती स्थित जिला स्त्री अस्पताल जिले की गर्भवती महिलाओं, नवप्रसूति माताओं तथा नवजात बच्चों के लिए स्वास्थ्य संजीवनी है. इस अस्पताल में अमरावती शहर के साथ ही विभिन्न तहसील क्षेेत्रों व ग्रामीण इलाकों की महिलाएं इलाज व प्रसूति हेतु आती है. जिसके चलते अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल के कामों को गति प्रदान की जाएगी और इन कामों के लिए आवश्यक निधि भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस आशय की जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री प्रा. डॉ. तानाजी सावंत द्बारा आज बजट सत्र के दौरान विधानसभा में दी गई.
विधानसभा सदस्य सुलभा खोडके व एड. यशोमति ठाकुर सहित विकास ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा नियम 105 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल को लेकन विधानसभा में प्रश्न उपस्थित किया था. जिस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सावंत ने कहा कि, अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल में 400 बेड की क्षमता वाली नई इमारत में भौतिक सुविधाओं के काम तथा स्वास्थ्य व चिकित्सा साधनों की पूर्तता पर ध्यान दिया जा रहा है. मई 2023 तक अस्पताल के निर्माण का काम पूरा किया जाएगा. पश्चात अगले एक माह में इलेक्ट्रीक फिटींग के कामों को पूरा किया जाएगा. इसी दौरान डेढ माह के भीतर आवश्यक उपकरण खरीदी करने का काम करते हुए आवश्यकतानुसार पद भर्ती को भी गति प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल की फेज-2 इमारत में न्यूरोसर्जरी व कैंसर मरीजों की किमोथेरेपी हेतु आवश्यक निधि को पूरक मांग के जरिए हासिल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button