अमरावतीमुख्य समाचार

महिला अपराधों को रोकने दामिनी मार्शल टीम मुस्तैद

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की पहल

अमरावती/दि.३० – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंग ने अमरावती आयुक्तालय की कमान संभालने के बाद से महिला अपराधों पर नकेल कसने के लिए और महिला तथा युवतियों को तत्काल मदद मिल सके इसके लिए पुलिस आयुक्तालय स्तर पर ६ मोटरसाइकिल दामिनी मार्शल टीम व एक पेट्रोलिंग मोबाईल टीम तैयार की है.
इस टीम की ओर से बीते १ नवंबर से ३० नवंबर तक महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अंतर्गत दो केसेस व मोटर विकल एक्ट के तहत १४२ कार्रवाई कर अपराधों पर प्रतिबंध लगाया है. जिससे कोई भी अनुचित मामला सामने नहीं आया है. वहीं महिला और युवतियों के साथ घटित होनेवाले अपराधों पर भी प्रतिबंध लग पाया है.

Back to top button