दामिनी पथक ने मूल मालिक को लौटाया मोबाईल
गश्ती के दौरान फरशी स्टॉप पर मिला था मोबाईल
अमरावती/दि.१० – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की मौजूदगी में दामिनी पथक का गठन होने के बाद दामिनी पथक की पुलिस कर्मचारी अब एक्टीव हो चुकी है.
दामिनी पथक की एक्टीवनेस मंगलवार की रात ९ बजे देखने को मिली. मंगलवार को दामिनी पथक की पुलिस कर्मचारी मोनाली मोकलकर व दीपाली काले परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस बीच फरशी स्टॉप पर दामिनी टीम को एक मोबाईल पड़ा हुआ दिखाई दिया. इस मोबाइल के बारे में टीम की कर्मचारियों ने पूछताछ की तो कुछ लोगों ने उनको गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन दोनों महिला पुलिस कर्मचारियों को मोबाइल को लेकर दावा करनेवालों पर विश्वास नहीं हुआ और वे तुरंत मोबाईल लेकर राजापेठ पुलिस थाने में पहुंची और मोबाईल को जमा कराया. यहां पर राजापेठ पुलिस थाने की ओर से जिस व्यक्ति का वह मोबाईल था वह उसे लौटा दिया गया. दामिनी पथक की महिला पुलिस कर्मचारियों की तत्परता से यह पता चलता है कि सीपी डॉ. आरती सिंह ने दामिनी पथक गठन करने का जो निर्णय लिया है वह एक सराहनीय कदम है.