अमरावतीमुख्य समाचार

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर उंबरकर गिरफ्तार

फर्जी पीआर कार्ड मामला

  • गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 3 हुई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – शहर के कैम्प परिसर स्थित 7 हजार 98 वर्गफीट भूखंड यहां के भूमि अभिलेख कार्यालय से फर्जी पीआर कार्ड तैयार कर बेचने का मामला सामने आया था. इस मामले में आज आर्थिक अपराध शाखा ने भूृमि अभिलेख कार्यालय में डाटा एन्ट्री का काम करने वाले ऑपरेटर स्वप्निल उंबरकर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 3 हुई है. आज स्वप्नील उंबरकर को पुलिस पीसीआर के लिए न्यायालय में पेश करेगी.
उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में शनिवार 25 जून को मुख्य सूत्रधार संदीप चंद्रकांत राठी (एलआईसी कॉलोनी) व प्रकाश विठोबा ठाकरे (गुरुदेव नगर) को गिरफ्तार किया है. उन्हें जब पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था तब न्यायालय ने दोनों को आज बुधवार 30 जून तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिये थे. इन दोनों के पीसीआर की अवधि आज खत्म हो रही है. इस कारण इन दोनों का पीसीआर बढाने की मांग पुलिस न्यायालय से करेगी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और कितने लोग सहभागी है, इसका पता लगाने के लिए उन्हें आरोपियों से और पूछताछ करनी है, इसी कारण आज इससे पहले गिरफ्तार संदीप राठी व प्रकाश ठाकरे का पीसीआर बढाने की मांग करने के साथ ही पुलिस डाटा एन्ट्री ऑपरेटर स्वप्नील उंबरकर के पीसीआर की मांग भी न्यायालय से करेगी.

 

Related Articles

Back to top button