अमरावतीमुख्य समाचार

दाउदी बोहरा समाज ने किया जिलाधीश पवनीत कौर का स्वागत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – स्थानीय दाउदी बोहरा समाज की पब्लिक रिलेशन कमिटी द्बारा जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त जिलाधीकारी पवनीत कौर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही कहा गया कि, दाउदी बोहरा समाज हमेशा ही जिलाधीश कार्यालय के साथ सहयोग व सहायता करने के लिए तैयार है.
दाउदी बोहरा समाज के आमील शेख अली असगरभाई रामपुरेवाला की अगुवाई में जिलाधीश पवनीत कौर का स्वागत करने हेतु पहुंचे. प्रतिनिधि मंडल में मुल्ला सादीकभाई गोरावाला, मुल्ला फायेदभाई होलावाला, एड. शब्बीर हुसैन, मुल्ला खोजयमाभाई खुर्रम, हुजेफाभाई गोरावाला, युसूफभाई बारामतीवाला, सुबा बोरावाला, एड. तस्नीम साबीर, रशीदा हाजी, जेबा सैफी, डॉ. इन्सीया हसनजी, तस्नीम सैफी आदि उपस्थित थे.

Back to top button