अमरावतीमुख्य समाचार

परसों भारत बंद

राष्ट्रीय पिछडवर्ग मोर्चा का एलान

अमरावती/दि.28- जाति आधारित जनगणना करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा ने परसों रविवार 30 अप्रैल को भारत बंद की घोषणा आज पत्रकार परिषद में की. मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में चौधरी विकास पटेल के समर्थन में राज्य महासचिव प्रा. विवेक कडू, सुनील डहाके, एड. सुनील डोंगरदीवे, एड. अशोक रोडे, गजानन बोंडे, प्रशांत वाटाणे, छत्रपति कटकतलवारे, सचिन मोहोड, हिम्मत वरघड, नीलेश पारवे, प्रीति सुखदेवे, भारती कडू, नरेश कोडमकर, नीलेश पारवे, गजानन ठाकरे, प्रकाश सानवे, विट्ठल चौधरी, उज्वला चौव्हाण, जगदीश वानखडे, ज्ञानेश्वर टाले आदि उपस्थित थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि, संघ और भाजपा जातिगत जनगणना का विरोध कर ओबीसी का अपमान कर रहे हैं. जिसके विरोध में 30 अप्रैल को भारत बंद का आयोजन किया गया है. मोर्चा एवीएम घोटाले, सीएए, एनआरसी का भी विरोध करता है. ऐसे ही निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने की मांग करता है.

 

Related Articles

Back to top button