मुख्य समाचारयवतमाल

दिन दहाडे व्यापारी को पांच लाख रुपए से लूटा

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.26 – जिले के पुसद में बैंक से निकाली हुई व्यापारी की 5 लाख रुपए की रकम चोर ने बडी चतुराई से चुरा ली. यह घटना आईसीआईसी बैंक परिसर में घटीत हुई है. पैसे उडाने वाला चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
पुसद शहर के आडते व्यापारी किशोर नंदलाल तौष्णीवाल का आईसीआईसी बैंक में खाता है. उनका नोकर श्रीरंग ज्ञानबा ढोकणे हमेशा इसी बैंक का व्यवहार करता है. पिछले कई दिनों से चोरी करने वाले उनपर नजर रखे हुए थे. आज ढोकणे हमेशा की तरह बैग में पैसे निकालकर तौष्णीवाल के पास 5 लाख रुपए पहुंचाने के लिए बैंक के सामने आया. मोटरसाइकिल की डिक्की खोली और उसमें पैसे रखते समय अचानक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और उन्होंने अपने 100 रुपए नीचे गिरे है, ऐसा कहते ही ढोकणे 100 रुपए लेने के लिए निचे झूके तब दो मोटरसाइकिल पर 4 व्यक्ति वहां पहुंचे और 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. ढोकणे ने होहल्ला मचाने के बाद चोर वहां से भाग निकले. दिनदहाडे लूटपाट की घटना से शहर मे सनसनी मची है. पुसद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button