अकोलामुख्य समाचार

डीसीएम फडणवीस ने किए अंतिम दर्शन

अकोला में लालाजी अमर रहे की गूंज

* 7 किमी लंबी अंतिम यात्रा में उमडे लोग
* सभी दलों के विधायकों ने अर्पित किए श्रध्दासुमन
* 200 जगहों पर फूल मालाएं बरसाकर जननेता को विदाई
अकोला/ दि. 4– जननेता गोवर्धन मांगीलाल शर्मा उर्फ लालाजी की आज दोपहर अंतिम यात्रा निकाली गई तो न केवल हजारों लोग उमड पडे. बल्कि लोगों ने लालाजी अमर रहे के नारे भी लगाए. लोग इस कदर खंडेलवाल भवन के पास स्थित लालाजी के निवास पर और अंतिम यात्रा में उमडे कि जहां तक नजर जाती, लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. लालाजी के नाम से मशहूर भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा का शुक्रवार रात 8.30 बजे लंबी बीमारी पश्चात निधन हो गया. पूरे अकोला जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई. रात में ही अनेक नेताओं , पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पहुंच अंतिम दर्शन किए. शर्मा परिवार को ढांढस बंधाया.
* डीसीएम फडणवीस पहुंचे
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह ही अकोला पहुंचे. उन्होंने सीधे शर्मा के निवासस्थान जाकर दिवंगत दिग्गज पार्टी नेता को श्रध्दासुमन अर्पित किए. लालाजी के अंतिम दर्शन किए. विधायक शर्मा के भाई और दोनों पुत्र अनूप तथा कृष्णा को सांत्वना दी. वे श्रीमती शर्मा से भी मिले. फडणवीस ने कहा कि लालाजी के जाने से पार्टी और अकोला की अपूरणीय क्षति हुई हैं. लालाजी ने सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता का आदर किया. उनके कार्य किए. वे सतत 6 बार विधानसभा चुनाव जीतनेवाले जननेता थे.
* सभी दलों के नेताओं ने किए अंतिम दर्शन
दिवंगत भाजपा नेता शर्मा के अंतिम दर्शनार्थ सभी पक्षों के नेता कार्यकर्ता, पदाधिकारी उमडे. उनमें विधायक राजेंद्र पाटनी, प्रकाश भारसाकले, नितिन देशमुख, लखन मलिक, श्वेता महाले, आकाश पुंडकर, संजय कुटे, गोपीकिसन बाजोरिया, डॉ. रणजीत पाटिल, विप्लव बाजोरिया, वसंत खंडेलवाल, हरीश पिंपले, अमोल मिटकरी, अजहर हुसैन, विजय अग्रवाल, सांसद संजय धोत्रे, गिरीश जोशी, चैनसुख संचेती, अनूप धोत्रे का समावेश रहा. अकोला जिला भाजपा अध्यक्ष और विधायक रणधीर सावरकर सबेरे से ही शर्मा निवास पर पहुंचे हैं.
* फूल मालाएं और दुशाला अर्पित
फूलों की लडियों से सजाएं गये वाहन में शर्माजी के पार्थिव को रखने से पहले उन्हें फूल मालाएं अर्पित करने की होड रही. सैकडोंं की संख्या में शाल भी दिवंगत जन नेता को अर्पित की गई. उनकी अंतिम विदाई देख अनेक कार्यकर्ता, संगी साथियों का सब्र टूट गया. वे फूट-फूट कर रोने लगे. अकोला खांडल विप्र समाज के साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश समाज की ओर से विशेष श्रध्दांजलि अर्पित की गई. संघ और भाजपा तथा रामनवमी शोभायात्रा समिति से जुडे विधायक शर्मा की अलसी प्लॉट से निकाली गई अंतिम यात्रा मेें सहभागी होने प्रदेश भाजपा के अनेक नेता व पदाधिकारी पहुंचे थे.
* मार्ग में 200 जगह पुष्पवृष्टि
दोपहर 4 बजे शुरू हुई 7 किमी लंबी अंतिम यात्रा धीरे-धीरे मांगीलाल शर्मा शाला के प्रांगण की ओर बढ रही है. मार्ग में 200 संगठनों की तरफ से अपने प्रिय नेता को विदाई देने फूल बरसाए गये. बैनर पोस्टर लगाए गये. फूल मालाएं चढाई गई. अनेक स्थानों पर लालाजी के पार्थिव को ला रहे रथ के लिए सडकों पर फूल बिछाए गये थे. कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना, राकांपा, वंचित आघाडी सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और अनेक संस्थाओं, संगठनों के लोग अंतिम यात्रा में उपस्थित थे. वृंदावन, कलकत्ता, नांदेड, इंदौर, राजनादगांव, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा, वाशिम सहित अनेक नगरों, शहरों और गांव-गांव से लोग दिवंगत लालाजी के अंतिम दर्शनार्थ पधारे थे. मुखाग्नि बेटे अनूप और कृष्णा शर्मा ने दी.
* अल्प परिचय
गोवर्धन शर्मा भाजपा नेता प्रमोद महाजन,गोपीनाथ मुुंडे, भाउसाहेब फुंंडकर, प्रमिला टोपले, वसंतराव देशमुख, सांसद संजय धोत्रे के निकटतम सहयोगी रहे. लालाजी ने रामनवमी उत्सव को बडा आयाम दिया. रामनवमी शोभायात्रा समिति के माध्यम के मदद करने में लालाजी का बडा योगदान था. अकोला के सभी ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का काम उन्होंने किया. बहुभाषिक ब्राह्मण समाज को साथ लेकर परशुराम जयंती उत्सव मनाने का कार्य उन्होंने शुरू किया. विठ्ठल मंदिर व राम मंदिर के माध्यम से धार्मिक सेवा कार्य उन्होंने किया, अयोध्या में कार सेवा कर राम जन्मभूमि आंदोलन में लालाजी ने सक्रियता से काम किया. जनता की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रहनेवाले लालाजी शर्मा मोबाइल ना रखते हुए भी जनता के सुख-दुख में बराबर पहुंच जाते थे. सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापार, उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्रों में काम करनेवाले लालाजी का बडा जनसंपर्क था. इसी बल पर लालाजी नगर सेवक से लगातार 6 बार विधायक चुने गए. किसी के भी बारे मेें शत्रुत्व ना रखनेवाले लालाजी अपने सादगी के कारण जनता में काफी लोकप्रिय थे.

 

Related Articles

Back to top button