अमरावतीमुख्य समाचार

विमवि कॉलेज के शताब्दी महोत्सव का 10 को उद्घाटन करेंगे डीसीएम फडणवीस

उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग मंत्री चंद्रकांत पाटील रहेंगे प्रमुख अतिथि

* कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
* डीसीएम की माताजी भी रहेंगी महोत्सव में उपस्थित
* पत्रकार परिषद में कॉलेज की संचालक डॉ. अंजली देशमुख ने दी जानकारी
अमरावती/दि.7- शहर के ब्रिटीशकालीन शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था महाविद्यालय (विमवि) 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है. इस शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन आगामी 10 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करने वाले हैं. इस अवसर पर राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग मंत्री चंद्रकांत पाटील प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आज कॉलेज में आयोजित पत्रकार परिषद में कॉलेज की संचालक डॉ. अंजली देशमुख ने दी. उन्होंने बताया कि कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का इस दिन शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों में उपमुख्यमंत्री की मातोश्री तथा पूर्व विधायक प्रा. बी.टी. देशमुख भी उपस्थित रहेेंगे.

डॉ. अंजली देशमुख ने आगे बताया कि वर्तमान की शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था महाविद्यालय यह ब्रिटीशकालीन है. इस कॉलेज का पहले किंग एडवर्ड कॉलेज नाम था. इस महाविद्यालय की स्थापना 28 जुलाई 1923 को हुई थी. 13 सितंबर 1910 को किंग एडवर्ड को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित सभा में उच्च शिक्षा देने वाली शैक्षणिक संस्था का निर्माण करने का अनुरोध रावसाहब मोरोपंत जोशी ने किया था. पश्चात यह कॉलेज साकार हुआ. पश्चिम विदर्भ की इस उच्च शिक्षा देने वाली संस्था को लोकमान्य तिलक के सहयोगी दादासाहब खापर्डे,मोरोपंत जोशी, रावबहादूर भट, दीवान बहादूर ब्रह्म, आर.एम. खरे, वीर वामनराव जोशी, बाबासाहब खापर्डे वाइ.जी. देशपांडे, न्या. मंगलमूर्ति, शिवाजीराव पटवर्धन, बॅ. रामराव देशमुख, एन.आर. बामनगावकर ने योगदान दिया. शुरुआत में 83 विद्यार्थी रहने वाले इस महाविद्यालय में आज 4 विद्यार्थी है. इस कॉलेज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 10 अप्रैल को शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस इस महोत्सव का उद्घाटन करेेंगे और वे भी इस समारोह के अध्यक्ष भी रहेंगे. दोपहर 12.30 बजे होने वाले इस उद्घाटन समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा मंत्री चंद्रकांत पाटील प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहने वाले हैं. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, वर्धा के सांसद रामदास तडस, विधायक प्रवीण पोटे पाटील, विधान परिषद सदस्य किरण सरनाईक, धीरज लिंगाडे, विधायक बच्चू कडू, एड. यशोमती ठाकूर, रवि राणा, सुलभा खोडके, राजकुमार पटेल, बलवंत वानखडे, देवेन्द्र भुयार, प्रताप अडसड, उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय, जिलाधिकारी पवनीत कौर, कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, उच्च शिक्षण संचालक डॉ. शैलेन्द्र देवलाणकर, अमरावती विभाग की उच्च शिक्षण सह संचालक डॉ. नलिनी डेंभेकर उपस्थित रहेंगे. पत्रकार परिषद में कॉलेज की संचालक डॉ. अंजली देशमुख, शताब्दी महोत्सव की प्रभारी डॉ. साधना कोल्हेकर और जनसंपर्क प्रमुख डॉ. किशोर चुंगडे उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. जयंत चौधरी ने किया.

पूर्व विद्यार्थियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
डॉ. अंजली देशमुख ने बताया कि उदघाटन समारोह के बाद इस कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी जो मुंबई समेत विभिन्न राज्यों अथवा विदेश में बड़ी पोस्ट पर हैं अथवा बड़े कलाकार हो गए है, वे और अमरावती के पूर्व विद्यार्थी मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. 11 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे प्राचार्य पी.एस. काणे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी तथा पूर्व विधायक प्रा. बी.टी. देशमुख का सत्कार किया जाएगा. 12 अप्रैल को वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया है सुबह 109.30 बजे आयोजित इस शताब्दी महोत्सव वार्षिक स्नेह सम्मेलन के उदघाटक अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सचिन बुरघाटे रहेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की संचालक डॉ.अंजली देशमुख करेंगी.

मुंबई से आएंगे बड़े कलाकार
शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था महाविद्यालय में पढ़ने वाले पूर्व विद्यार्थी वर्तमान में बड़े कलाकार हो गए हैं. साथ ही अनेक मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करते हैं. इन पूर्व विद्यार्थी व डॉक्टरों के दल ने पिछले दिनों कॉलेज में भेंट दी थी. यह सभी पूर्व विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं और उदघाटन समारोह के दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button