अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

हटिया एक्सप्रेस में मिली लाश

मामला संदिग्ध

अकोला/ दि. 29- भुसावल से नागपुर की तरफ जा रही हटिया एक्सप्रेस में एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मचा है. सूत्रों के अनुसार मौत संदिग्ध होने के कारण जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची. शव को अकोला स्टेशन पर उतारकर आगे पूछताछ और तहकीकात चलने की जानकारी है. मृतक का नाम प्रभु त्रिलोक ठाकुर (61, झारखंड) बताया गया है. उसे यहां के रेलवे अस्पताल ले जाया गया. डाक्टर ने मृत करार दिया. वह कलकत्ता जा रहा था.

 

Back to top button