अमरावती/दि.४ – महाराष्ट्र- मध्यप्रदेश सीमा से सटे जंगल क्षेत्र में प्रेमी युगल का शव पाए जाने से सनसनी मच गई. धारणी पुलिस ने प्रेमी युगल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.
मिली जानकारी के अनुसार बीते १८ जून से मध्यप्रदेश के सांगली गांव से एक युवक और नाबालिग लड़की फरार हो जाने की घटना सामने आयी थीं. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसको तीन चार दिन ढूंढने के पश्चात मध्यप्रदेश पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थीं. लेकिन बीते १५ दिनों से लापता दोनों का कहीं पर भी पता नहीं चल पा रहा था. रविवार की सुबह दोनों का शव राजपुर के जंगल क्षेत्र में पाया गया. मृतक युवक का नाम २६ वर्षीय अरूण गोमतेरी बताया गया है. जबकि मृत नाबालिग १६ वर्षीय है. जंगल क्षेत्र में लकड़ियां तोड़ने के लिए जानेवाले लोगों को दोनों के शव दिखाई देने पर उन्होंने ग्रामवासियों को जानकारी दी. इसके बाद धारणी पुलिस को सूचना दी गई. धारणी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में लेकर धारणी उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया. यहां पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए. मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे उपजिला अस्पताल पहुंचे और दोनों के परिवारों से चर्चा की. इस मामले की जांच धारणी पुलिस कर रही है.