आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थी का शव डोह में मिला
मृतक के पीता ने हत्या का संदेश जताया
यवतमाल जिले की घटना
यवतमाल /दि. 30– शहर के रंभाजी नगर में स्थित शासकीय आदिवासी छात्रावास में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की किटा (कापरा) के डोह में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार को उजागर हुई. मृतक छात्र का नाम जिले के रालेगांव तहसील में आनेवाले दहेगांव निवासी कार्तिक पुंडलिक मेश्राम (17) है. मृतक के पीता ने हत्या का संदेह व्यक्त कर जांच करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र कार्तिक मेश्राम कक्षा 12 वी में अमोलकचंद महाविद्यालय में विज्ञान शाखा में शिक्षा ले रहा था. वह कक्षा 11 वी में प्रवेश करने के बाद आदिवासी छात्रों के शासकीय छात्रावास में रहता था. रविवार को कार्तिक छात्रावास के विद्यार्थी और बाहर के अन्य विद्यार्थियों के साथ किटा (कापरा) परिसर में गया था. इस परिसर के डोह में उसका शव बारामद हुआ. अपने बेटे की मौत संदेहास्पद है. इस घटना के जिम्मेदार रहे व्यक्ति की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग मृतक के पीता पुंडलिक बाजीराव मेश्राम ने यवतमाल ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत में की है. इस घटना से आदिवासी विभाग की तरफ से चलाए जानेवाले छात्रावास की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर तीव्र रोष व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही यवतमाल ग्रामीण थाने के निरीक्षक प्रशांत कावरे अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.