मुख्य समाचारविदर्भ

डाबका गांव में दो भाईयों का मृत अवस्था में मिला शव

धारणी तहसील में मची सनसनी

मेलघाट/परतवाड़ा/दि.२८– धारणी तहसील में आनेवाले डाबका गांव में एक खेत की मेड़ पर दो सगे भाईयों का शव मृत अवस्था में पाया गया. जिससे पूरे तहसील में सनसनी मच गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यहां से ३० किमी दूरी पर आनेवाले डाबका गांव में उस समय खलबली मच गयी. जब गांव के दारासिंह मोती जांबेकर (२८) व रामसिंह मोती जांबेकर (३२) के शव एक खेत की मेड़ पर मृत अवस्था में पाए गए.
यह घटना शुक्रवार को सामने आयी. बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के शव पूरी तरह से काले पड़ गए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत करंट लगने से हुई है या अन्य किसी वजह से. फिलहाल दोनों भाईयों की मौत की पृष्टि अब तक नहीं हो पायी है. मामले की जांच धारणी पुलिस कर रही है.

Back to top button