संगमनेर./दि.30 – वाहन का हॉर्न बजाने की छोटी सी वजह को लेकर संगमनेर तहसील अंतर्गत जोर्वेगांव निवासी युवकों पर रविवार 28 मई की शाम 7 बजे जानलेवा हमला किया गया. इस मामले को लेकर संगमनेर शहर पुलिस थाने में 150 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 7 बजे जोर्वेगांव निवासी सुमित पोपट थोरात, तन्मय नानासाहब दिघे, विजय मंजाबापु थोरात व एक नाबालिग लडका पशु खाद्य की विक्री करने के उपरान्त अपने चार पहिया पिकअप वाहन से जोर्वे की ओर लौट रहे थे और उन्होंने जोर्वे नाका पहुंचने पर अपने वाहन का हॉर्न बजाया. इस छोटी सी बात को लेकर जोर्वे नाका पर बाबू टपरीवाला, इमरान वडेवाला, नदीम हुसेन शेख, इमरान युसूफ पेंटर, रिहाय जहीर शेख, राहिफ रिक्षावाला व शफीक चायवाला सहित अन्य 25 से 30 लोग ने उनके साथ मारपीट की. जिसे लेकर रविंद्र गाडेकर, गोकुल दीघे, बाबासाहब थोरात, हितेंद्र दीघे, अजय थोरात व गणेश काकड संगमनेर पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंचे और रात 9.30 बजे 3 दुपहिया वाहनों पर सवार होकर जोर्वे की ओर लौट रहे थे, तभी करीब 150 लोगों की भीड अपने हाथों में तलवार, चॉपर, फाइटर, लोहे की रॉड व लाठियां लेकर उन पर हमला करने पहुंचे. इस समय इरफान व इमरान वडेवाला सहित उनके यहां काम करने वाले तीन लोगों और बाबू टपरिवाला, अकील टपरिवाला, नदीम हुसैन, ताहीर नजीर पठान, शाहीद रेतीवाला, मुसेफ शेख, फय्युम फिटर, मुज्जू शेख, राहिफ चायवाला, शफीक चायवाला, एफ्फू खान वडेवाला आदि सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरु की और बेदम पिटाई करते हुए उन्हें गंभीर रुप से घायल किया. इसके बाद बूरी तरह से घायल सभी लोग दुबारा पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने कोंबिंग ऑपरेशन चलाते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया. अन्य लोगों की तलाश जारी है.