अन्य शहरमुख्य समाचार

गुरुकुंज मोझरी में निवासी चिकित्सक पर जानलेवा हमला

हालत बतायी जा रही चिंताजनक

अमरावती/दि.२९ – तिवसा तहसील के गुरूकुंज मोझरी में निवासी चिकित्सक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की वारदात शनिवार की मध्यरात्रि में सामने आयी है. जिससे चिकित्सीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुकुंज मोझरी में श्री गुरुदेव आयुर्वेदिक अस्पताल है. यहां पर चिकित्सकों के रहने के लिए आवास बनाए गए है. जहां पर अस्पताल के निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मनोज सांगले रह रहे है. वे रोजाना की तरह अस्पताल का कामकाज निपटाकर अपने आवास पर आराम फरमाने के लिए गए थे. इस बीच शनिवार की मध्यरात्रि में अस्पताल के पिछले गेट से कुछ हमलावर डॉ. मनोज सांगले के क्वाटर में घुसे और उन पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. डॉ. मनोज सांगले खून से लथपथ घटनास्थल पर पड़े रहे. इसी अवस्था में उन्होंने अस्पताल के कर्मचारी को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी तुरंत डॉ. सांगले के आवास पर पहुंचे और उनको तत्काल उपचार के लिए अमरावती रवाना किया गया. फिलहाल अमरावती के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं उनकी हालत काफी नाजुक बतायी जा रही हे. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर हमलावरों की तलाश आरंभ कर दी है.

Back to top button