अमरावतीमुख्य समाचार

भिवापुरकर लेआउट में युवक पर जानलेवा हमला

एक नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

* आपसी झगडे के चलते हुआ था विवाद
अमरावती /दि.11– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भिवापुरकर लेआउट में रेणुका लॉन के सामने बीती रात 9 बजे के आसपास मनीष युवराज वानखडे (24) नामक युवक के साथ 20 से 25 वर्ष की आयु वाले 3 से 4 युवकों ने किसी बात को लेकर झगडा करते हुए उससे जमकर मारपीट की तथा उसके सिर और चेहरे पर सिमेंट की ईटों से वार किये. जिससे मनीष वानखडे मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया तथा उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में राजापेठ पुलिस थाने कुणाल संतोष ठोकल (19, गोपाल नगर), स्वप्निल दिलीपराव तंतलपाले (26, आदर्श नगर) व कार्तिक उर्फ डीजे अक्की प्रदीप छापानी (21, निंभोरा नगर) सहित एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक मूलत: अकोला जिले की बालापुर तहसील अंतर्गत कुरलगांव में रहने वाला मनीष युवराज वानखडे विगत 5 वर्षों से अपनी पढाई-लिखाई के लिए अमरावती में रह रहा है और बीएससी (कृषि) की पदवी हासिल करने के बाद वह स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहा है. बीती रात वह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-30/एके-3784 पर सवार होकर भिवापुरकर लेआउट परिसर में पहुंचा था. जहां पर किसी पुरानी बात को लेकर 3 से 4 लडकों ने उसके साथ झगडा करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी और उसके सिर व चेहरे पर सिमेंट की भारी-भरकम ईट दे मारी. जिसकी वजह से मनीष वानखडे गंभीर रुप से घायल हो गया. इस मामले में मनीष के पिता युवराज बलीराम वानखडे (55) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 307 व 34 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की और 4 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.

 

Related Articles

Back to top button