अमरावतीमुख्य समाचार

लकडी काटने के बसुले से जानलेवा हमला

  • नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा बु. की सनसनीेखेज घटना

  • आरोपी गिरफ्तार, घायल व्यक्ति नागपुर रेफर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – मामुली बात पर एक शराबी व्यक्ति ने अपने पास रखा लकडी छिलने का बसुला (वासला) से चेहरे पर वार कर हत्या करने का प्रयास किया. इस मामले में घायल व्यक्ति को तत्काल नागपुर रेफर किया गया है. यह सनसनीखेज घटना नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा बुजरुक में घटी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल रवाना किया गया.
गजानन मेश्राम (५१, कठोरा बुजुर्ग) यह बसुले से जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. प्रशांत चहाकार (४१ कठोरा बुजुर्ग) यह बसुले से किये गए हमले में फिलहाल जिंदगी और मौत से लड रहे घायल व्यक्ति का नाम है. पूजा प्रशांत चहाकार (३६) ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार कल रात के वक्त गांव के ज्ञानेश्वर महाराज मंदिर के चबुतरे पर कुछ लोग बैठे थे. वहीं पर पूजा का पति प्रशांत चहाकार और आरोपी गजानन मेश्राम भी बैठे थे. शराब की नशे में गजानन मेश्राम धूत था. इस समय किसी बात को लेकर गजानन मेश्राम व प्रशांत चहाकार के बीच विवाद हुआ तब गजानन ने अपने पास रखा बसुला निकालकर प्रशांत के नांक पर दे मारा. इस हमले में नाक समेत जबडा बुरी तरह से कट गया. प्रशांत घायल होकर जमीन पर तडपने लगा. इसपर प्रशांत को तत्काल अमरावती जिला अस्पताल लाने के बाद प्राथमिक इलाज के पश्चात स्थिति नाजूक होने के कारण नागपुर रेफर किया गया. नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी गजानन मेश्राम के खिलाफ दफा ३०७ के तहत अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार करने के बाद आज अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी गजानन मेश्राम को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी गजानन मेश्राम को जेल की सलाखों के पीछे रवाना कर दिया.

Related Articles

Back to top button