अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यार्थियों के साथ जानलेवा खिलवाड

पिछले दो माह से चल रहा है नाली के पुलिया का काम

* कोई अनहोनी होने पर जिम्मेदार कौन?
* विद्यार्थी हर दिन खतरा मोल लेकर शाला में करते हैं आवाजाही
अमरावती/दि. 11- शहर के बडनेरा रोड स्थित समर्थ स्कूल के पास पिछले दो माह से नाली के पुल का काम चल रहा है. निर्माणकार्य स्थल से कुछ ही दूरी पर विद्यालय है. सुरक्षा की दृष्टि से कोई उपाययोजना न किए जाने से विद्यार्थी अपनी जान खतरे में डालकर इस पुल से आवाजाही करते हैं, ऐसे में कोई भी अनहोनी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग व्दारा मंदगति से काम किया जा रहा है. जिससे विद्यार्थियों के पालकों में तीव्र रोष व्याप्त है.
अमरावती-बडनेरा मार्ग पर नवाथे चौक तक सडक का कांक्रीटीकरण किए जाने के बाद दोनों तरफ से पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कर फुटपाथ तैयार की गई. लेकिन इसे तैयार करते समय सभी जगह अखंड रुप से नाली का निर्माण नहीं किया गया. कुछ माह पूर्व ही कुशल ऑटो के पास खुदाई कर नाली का निर्माण कर उस पर पुल बांधा गया. अब समर्थ स्कूल के पास यह कार्य जारी है. पिछले दो माह से खुदाई की गई. पश्चात हाल ही में उस पर स्लैब डाला गया. रास्ता बंद रहने से विद्यार्थी स्लैब डाले जाने के बाद अपनी जान खतरे में डालकर इस पुल पर से साइकिल खींचते हुए स्कूल में जाना और आना करते हैं. ऐसे समय यहां पर कोई ट्रॉफीक जवान भी तैनात नहीं रहता. लोकनिर्माण विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से कोई कदम नहीं उठाए हैं, ऐसे में केाई अनहोनी घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. यदि ऐसी कोई घटना घटित हुई तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा. शाला प्रशासन की भी जिम्मेदारी है कि वे स्कूल छूटते समय विद्यार्थियों को आवश्यक सूचना दें और पुलिया के निर्माण स्थल पर खडे रहकर वहां से जाने वाले विद्यार्थियों की हिफाजत करें. लेकिन किसी के व्दारा भी इस संबंध में कोई कदम न उठाए जाने से पालकों में तीव्र रोष व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button