सांगली दि.29– गणपति विसर्जन जुलूस में ध्वनिक्षेपक की तीव्र आवाज से सोमवार रात यहां दो युवाओं की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. पुलिस ने दुधारी के 11 लोगों के विरुद्ध बगैर परवाना ध्वनिक्षेपक का उपयोग कर शांति भंग करने के मामले में अपराध दर्ज किया है. पुलिस के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि 76 मंडलों पर आवाज की मर्यादा भंग करने के कारण कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु है.
मृतकों में कवठे एकंद के शेखर पावसे (32) और दुधारी के प्रवीण शिरतोड़े (35) का समावेश है. पावसे चावडी से बसस्थानक तक शोभायात्रा में शामिल हुआ था. बस स्थानक चौक तक पहुंचने पर उन्हें नासाज लगा. तुरंत तासगांव के निजी अस्पताल ले जाया गया. उपचार से पहले ही मृत्यु हो गई. दुधारी के प्रवीण शिरतोडे मित्रों के साथ जुलूस में नाच रहा था. अचानक चक्कर आया, गिर पड़ा. इस्लामपुर के अस्पताल में उपचार से पहले ही हृदयविकार का तेज झटका आया.