मुख्य समाचारविदर्भ

मजदूर के नाम खाता खोल दो करोड का व्यवहार

एक को दबोचा, दूसरा फरार

नागपुर/ दि.7- बैंक में खाता खोलने पर हर माह 10 हजार रूपए मिलने की योजना शुरू है. ऐसा झांसा देकर एक श्रमिक का 4 बैंकों में खाते खोलकर 2 करोड रूपए का व्यवहार करने के प्रकरण में जरीपटका पुलिस ने एक युवक को दबोचा है. उसका भाई फरार बताया जा रहा. आरोपी के नाम बबलू राजकुमार जाधव और निखिल जाधव है. पुलिस ने कपिल नगर निवासी बबलू को दफा 406, 420, 34 के तहत गिरफ्तार किया है. उसका भाई फरार है. दोनों ने मोहन मारूति दोडेवार के नाम से एचडीएफसी, केनरा, इंसाफ बैंक, आईसीआईसीआय बैंकों में खाते खोले. 2 करोड रूपए का व्यवहार कर उसे फंसाया.

Back to top button