अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – आगामी बुधवार 20 अक्तूबर को अमरावती महानगरपालिका की मासिक आमसभा का आयोजन किया जा रहा है. यह आमसभा बुधवार की सुबह 11 बजे मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार में प्रारंभ होगी. जिसमें विगत 17 सितंबर को हुई पिछली आमसभा के कार्यवृत्तांत को कायम करने के साथ ही अन्य विशेष समितियों के सभा के कार्यवृत्तांत को कायम किया जायेगा. जिसके बाद सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल होगा, पश्चात आयुक्त की ओर से आनेवाले विषयों को सभा के समक्ष रखा जायेगा. तदोपरांत सदस्यों की ओर से रखे गये प्रस्तावों को आमसभा के समक्ष रखा जायेगा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जहां गत वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे एवं लॉकडाउन के चलते मनपा की आमसभा नियमित नहीं हो पायी. वहीं जारी वर्ष में पिछली चार से पांच आमसभाएं सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच मचनेवाले हंगामे की भेट चढ चुकी है. वहीं आगामी फरवरी माह में मनपा के आम चुनाव होने जा रहे है. तथा आमसभा के समक्ष कई पार्षदों के प्रस्ताव वर्ष 2017 से प्रलंबित है. ऐसे में परसों होनेवाली आमसभा में इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा हो पाती है अथवा नहीं, या फिर किसी विषय को लेकर यह आमसभा भी हंगामे की भेट चढ जाती है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.