बुलढाणामुख्य समाचार

स्वाभिमानी नेता रविकांत तुपकर पर जानलेवा हमला

स्वीय सहायक हुए घायल

बुलढाणा/दि.९- स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता तथा वस्त्रोद्योग महामंडल के पूर्व अध्यक्ष रविकांत तुपकर पर बुधवार की शाम ५.३० बजे के करीब उनके चिखली रोड कार्यालय के सामने एक कुल्हाडी के सहायता से एक व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आयी है. इस जानलेवा हमले में रविकांत तुपकर बाल-बाल बच गए. वहीं उनका स्वीय सहायक घायल हुआ है. फिलहाल उस पर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने हमलावर सावला गांव निवासी जनार्धन दगडू गाडेकर को हिरासत में लेकर उसके पास से कुल्हाडी और अन्य एक हथियार जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविकांत तुपकर बुधवार को तीन तहसीलों का दौरा कर शाम में बुलढाणा लौटे थे. वे अपने चिखली रोड स्थित कार्यालय में बैठे थे. उनके यहां पर आए मेहमानों को वे छोडऩे के लिए बाहर आए थे. तभी एक व्यक्ति उनके वाहन का नंबर दर्ज कर रहा था. इस समय रविकांत तुपकर के पीए सौरभ पडघान ने उसे टोका, तभी जनार्धन गाडेकर ने रविकांत तुपकर पर कुल्हाडी से हमला करने का प्रयास किया. इस बीच यह हमला तुपकर के सुरक्षाकर्मचारी गणेश चाटे ने रोक लिया. लेकिन दूसरा वार गाडेकर ने कर दिया, जिसमें सौरभ पडघान घायल हो गया. इस मामले में बुलढाणा शहर पुलिस ने आरोपी जनार्धन दगडू गाडेकर को हिरासत में लिया है.

Back to top button