![lighting-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/lighting-amravati-mandal.jpg?x10455)
नागपुर/दि.१० – चनकापुर के मैदान पर प्रैक्टीस कर रहे खिलाडियों के शरीर पर आसमानी गाज गिर गयी. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक बालक गंभीर जख्मी हो गया. गाज गिरने से मरनेवाले युवकों का नाम अनुज कुशवाह (22), तन्मय दहीकर (12) बताया गया है. दोनों भी सावनेर के चनकापुर में रहनेवाले थे. वहीं पाचपावली निवासी सक्षम सुनील गोठीफोडे (12) जख्मी हो गया. शुक्रवार की शाम ५ बजे के करीब यह घटना सामने आयी.
जानकारी के अनुसार चनकापुर वेकोली वसाहत परिसर के खिलाडी चनकापुर के मैदान पर नियमित प्रैक्टीस के लिए गए थे. दोपहर ३.४५ बजे आसमान काले घने बादलों से घिर गया. इस समय मैदान पर कुछ बच्चे फूटबॉल तो कुछ बच्चे दौड़ लगाने की प्रैक्टीस कर रहे थे. अचानक बारिश शुरू होने पर बच्चों ने मैदान की शेड की तरफ दौड़ लगायी. लेकिन अनुज, तन्मय और सक्षम पीछे छूट गए. तीनों दौड़ते भागते शेड की तरफ आ रहे थे. तभी उनके शरीर पर आसमानी बिजली गिर गयी. जिसमें अनुज और तन्मय का शरीर पूरी तरह से जल गया और दोनों की ग्राउंड पर ही मौत हो गई. सक्षम को उपचार के लिए नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अनुज अभियांत्रिकी शाखा का छात्र था. इससे पहले ही तन्मय के पिता की कोरोना से मृत्यु होने के चलते वह और उसकी मां चनकापुर में अपने चाचा के पास रहता था. सक्षम नागपुर में रहता था. उसकी दादी का निधन होने से वह चनकापुर में आया था. खापरखेडा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर खिलाडियों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना किए. वहीं सावनेर के तहसीलदार सतीश मिसाल ने कहा कि मृतकों के परिवार को सरकार की ओर से ४ लाख रुपयों की मदद दी जाएगी.