अमरावतीमुख्य समाचार

सरकी के बोरों से दबकर मृत्यु

मिल मालिक ने मुआवजे की तैयारी दर्शायी

अमरावती/दि.25- एमआईडीसी स्थित लक्ष्मी मिल में सरकी के बोरे के नीचे दबकर आज दोपहर एक श्रमिक की मौत हो गई. उसका नाम किशोर भीमराव साजनकर (57, विजयनगर) है. बताया गया कि मिल में सरकी के बोरे का ढेर लगाया गया था. उन्हें निकालने या जमाने की कोशिश में किशोर पर एक के बाद एक लगभग 80 बोरे गिर गए. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उसे एक बेटा और बेटी है. राजापेठ पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है. बताते है कि मिल संचालक ने साजनकर परिवार को उचित मुजावजा देने की तैयारी दर्शायी है. जिससे परिजन संतुष्ट हुए और उसके शव का अंतिम संस्कार करने राजी हुए.

Back to top button