मुख्य समाचारविदर्भ

4 भालुओं की कुएं में गिरने से मौत

  •  ताडोबा बफर जोन की घटना

  •  2 बछडों का भी समावेश

चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.29 – ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर जोन अंतर्गत एक सुरक्षा दीवार न रहने वाले कुएं में 2 भालु और 2 बछडों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना आज गुरुवार को प्रकाश में आयी है. गर्मी के भिषण तापमान में वन्य प्राणी मानवी बस्ती की ओर पानी की तलाश में आते रहते है. किंतु कभी कभी यह प्यास उनकी जान पर बन आती है. ऐसी ही एक घटना चंद्रपुर विश्वविख्यात ताडोबा जंगल के बफर जोन क्षेत्र में प्रकाश में आयी है.
दो बडे भालुओं समेत उनके दो बछडे कठडे न रहने वाले कुएं में गिरने से उनकी मौत होने की घटना प्रकाश में आयी है. ताडोबा के बफर जोन को लगकर रहने वाले वाढोली स्थित खेत में यह कुआ है. रात के दौरान भालू का यह परिवार कुएं में गिरा होगा, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है. आज खेत में कुछ लोग गए तब उन्हें यह नजारा दिखाई दिया. ताडोबा से पानी के लिए हमेशा ही प्राणी बाहर आते है. पानी की तलाश में घुमते समय यह घटना घटीत होने की संभावना ज्यादा है. वन दल घटनास्थल पर दाखल हुआ और इन भालुओं की लाशे बाहर निकालने का काम शुरु है.

Back to top button