अमरावतीमुख्य समाचार

प्राणघातक हमले में घायल युवक की मौत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – विगत 6 दिसंबर को वाशिम के माधव नगर निवासी संतोष मुले नामक 39 वर्षीय व्यक्ति को कुछ लोगों ने जबर्दस्त मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां पर 13 दिसंबर को संतोष की मौत हो गयी. ऐसे में मृतक की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर वाशिम पुलिस ने संतोष नागरे, पिंटू चौधरी, नारायण नागरे व बालू नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है.

Back to top button