अमरावतीमुख्य समाचार

पांच मरीजों की मौत

मृतकों का आंकडा पहुंचा २८७ पर

अमरावती/दि.३० – अमरावती जिले में आज पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मृतकों की संख्या २८७ हो चुकी है. आज मरनेवाले मरीजों में परतवाडा के गोविंदनगर के ६७ वर्षीय पुरूष, दर्यापुर के ७० वर्षीय पुरुष, अमरावती के कल्याणनगर निवासी ८३ वर्षीय पुरुष, मोर्शी के बालाजी नगर के ४२ वर्षीय पुरुष और वरूड के शेंदुरजनाघाट के ३७ वर्षीय पुरुष का समावेश है. वहीं आज जिले में २५६ नए मरीज मिले है. जिसके चलते मरीजों का आंकडा १३ हजार ३३३ हो चुकी है.

Back to top button