मुख्य समाचारविदर्भ

प्रसाद लेकर लौट रही सहेलियों की मृत्यु

अज्ञात वाहन ने मारी दुपहिया को टक्कर

देवली (वर्धा)/ दि. 28-महालक्ष्मी का प्रसाद ग्रहण कर दुपहिया से घर लौट रही वर्धा जिले की दो गहरी मित्र युवतियों का बुटी बोरी के पास सडक हादसे में करूण अंत हो गया. उनके नाम निकीता प्रमोद चौधरी(23,पलसगांव) और वैष्णवी शंकर सरोदे (25, कारंजा घाडगे) हैं. दोनों ने बीएससी कृषि उपाधी प्राप्त कर बोरखडी के अंबुजा फांउडेशन उत्तम कापुस प्रकल्प में जॉब हासिल किया था. अज्ञात वाहन ने उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर जान चली गई. पलसगांव और कारंजा में हादसे की वजह से शोकाकुल वातावरण रहा. निकीता को थोडे दिन पहले ही पिता ने नई मोपेड लेकर दी थी. उसके पीछे माता-पिता, दो बहने और भाई व परिवार है.

Back to top button