
नागपुर/प्रतिनिधि दि.14 – फोन पर जोर जोर से बोलने की बात पर 3 अगस्त की रात 8 बजे के करीब विवाद हुआ था. इस विवाद में आरोपी संकेत पाचभाई, गौरव पाचभाई व संदीप उरवते ने शिकायतकर्ता प्रिया कुचनकर के पति रुपेश कुचनकर, महेश कुचनकर को लातों व लाठी से बुरी तरह पीटा था. जिसमें रुपेश कुचनकर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए नागपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था.गुरुवार की रात रुपेश कुचनकर की उपचार के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को खापरी में अंतिम संस्कार किया गया. मारपीट के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 326, 324, 323, 294, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया. इन आरोपियों को यवतमाल रवाना किया गया है. अब इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया जाएगा.