अमरावतीमुख्य समाचार

नवजात शिशु की मृत्यु

राजापेठ थाने में अपराध दर्ज

  • परिजनों ने लगाया उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के स्वस्तिक नगर स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार की दोपहर नवजात शिशु की मृत्यु होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों व्दारा उचित उपचार नहीं करने पर नवजात की मृत्यु होने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला की बेटी गर्भवती रहने से उसका स्वस्तिक नगर की डॉ. कडू के अस्पताल में उपचार चल रहा था. गुरुवार को उसे नौ महिने नौ दिन का अवधि पूरा होने के बाद अस्पताल में प्रसुति के लिए भर्ती किया गया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों व्दारा गर्भवती उचित इलाज नहीं किया गया. उपचार में लापरवाही बरते जाने से प्रसुति के बाद महिला ने मृत नवजात शिशु को जन्म दिया. जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरते का आरोप लगाया. वहीं इस मामले की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज करायी गई. राजापेठ पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आकास्मीक मौत का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button