देश दुनियामुख्य समाचार

पेट्रोल से जलाई गई प्राचार्य की मृत्यु

इंदौर में खलबली

इंदौर/ दि. 25- मार्कशीट के विवाद में फार्मसी कॉलेज की प्राचार्य को छात्र ने जिंदा जला दिया. पेट्रोल डालकर जलाई गई प्रा. विमुक्ता शर्मा ने आज सबेरे चोइथराम अस्पताल में दम तोड दिया. पुलिस आरोपी छात्र आशुतोष संतोष श्रीवास्तव को दबोच चुकी है. बहरहाल घटना के बाद इंदौर में सनसनी मची है. विधायक रमेश मंडोला, ब्राह्मण युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जोशी, नगरसेवक मनोज मिश्रा ने दोपहर को प्राचार्य विमुक्ता के परिजनों से मुलाकात की. उधर आयजी राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकणे ने बताया कि स्थिति पर पुलिस की नजर है. उसी प्रकार आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयत्न होगा.

Back to top button