अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में मृतकों का आंकड़ा हुआ ३०१

आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत

अमरावती/दि.३– जिले में कोरोना संक्रमण से मरनेवाले मरीजों का आंकड़ा ३०१ तक पहुंच गया है. जिससे हालात ओर भी गंभीर होने लगे है. जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने की जानकारी मिली है. इनमें बेलपुरा के ५६ वर्षीय पुरूष, शिक्षक कॉलोनी के ६८ वर्षीय महिला, भाजीबाजार की ७५ वर्षीय महिला व दस्तुरनगर की ८० वर्षीय महिला का समावेश है.

Back to top button