महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा चुनाव को लेकर कल हो सकता है फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने कल तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष होगी सुनवाई

मुंबई/ दि. 16- मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य की सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनावों का भविष्य कल सुप्रीम कोर्ट में तय हो सकता है. सीजेआई धनंजय चंद्रचुड तथा न्या. कृष्ण मुरारी व न्या. पी. एस. नरसिंम्हा की तीन सदस्यीय पीठ के सामने स्थानीय स्वायत्त निकायों से संबंधित याचिकाओं पर कल मंगलवार 17 जनवरी को सुनवाई होनी है.
बता दे कि, मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान का कामकाज कल मंगलवार को होगा. जिसके पूरा होने के उपरांत कल ही चुनाव से संबंधित याचिका पर सुनवाई होगी. जिसके चलते विगत लंबे समय से लटके स्थानीय स्वायत्त निकाय के चुनाव करवाये जाने का रास्ता खुलने की संभावना है. ज्ञात रहे कि, महाविकास आघाडी सरकार व्दारा स्थानीय स्वायत्त निकायों में प्रभाग व सदस्य संख्या बढाने के संदर्भ में लिये गए निर्णय, राज्य निर्वाचन आयोग के पास रहने वाले प्रभाग रचना तय करने संबंधित अधिकार को राज्य सरकार को अपने पास लिए जाने को लेकर लिये गए निर्णय, पश्चात सत्ता में आयी शिंदे-फडणवीस सरकार व्दारा बढी हुई प्रभाग व सदस्य संख्या को पूर्ववत करने के संदर्भ में लिये गए निर्णय, 92 नगर पालिकाओं में ओबीसी आरक्षण के मसले सहित कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रलंबित पडी है. ऐसे में किन-किन मुद्दों पर तत्काल आदेश दिये जाने की जरुरत है, उन मुद्दों की सूची अगली सुनवाई के समय प्रस्तुत करने के निर्देश अदालत ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से पैरवी करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित याचिकाकर्ताओं तथा राज्य निर्वाचन आयोग के वकीलों को दिये थे. जिसके अनुसार ही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जिसके बाद स्थानीय स्वायत्त निकायों का चुनाव करवाने के रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर हो जायेगी.

Back to top button