अमरावतीमुख्य समाचार

नवाथे मल्टीप्लैक्स पर 26 को आ सकता है फैसला

याचिकाकर्ता को सख्त ताकीद

* दो बार समय देने पर भी उत्तर पेश नहीं
अमरावती/दि.22– नवाथे मल्टीप्लैक्स का मनपा द्वारा पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया कर टेंडर अलार्ट करने के मामले में मुन्ना राठौड और उनके चार साथियों द्वारा उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर आगामी 26 जून को अंतिम सुनवाई होने की संभावना है. न्या. वृषाली जोशी और न्या. ए.एस. चांदूरकर की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता के वकील को उनका जवाब दाखिल करने अंतिम बार 26 जून तक मोहलत दी है. उस दिन जवाब दाखिल न होने की स्थिति में कोर्ट ने निर्णय सुना देने की स्पष्ट और सख्त ताकीद बुधवार की सुनवाई में दी है.
उल्लेखनीय है कि याचिका दायर करने के बाद पहली सुनवाई 6 जून को हुई थी. तब याचिकाकर्ता ने रिप्लाई दाखिल करने सप्ताहभर का समय मांगा था. अगली सुनवाई 14 जून को हुई. उस समय भी जनहित याचिका करने वाले अपना उत्तर दाखिल नहीं कर सके. जिससे एक सप्ताह सुनवाई टली. बुधवार 21 जून को भी याचिकाकर्ता के वकील द्वारा समय मांगे जाने पर अंतिम बार मोहलत देते हुए खंडपीठ ने अन्यथा 26 जून को निर्णय दे देने की बात कही है. इस मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से एड. टी.डी. मांडलेकर, मनपा की तरफ से वरिष्ठ वकील एड.एम.जी. भांगडे और एड. जेमिनी कासट तथा शंकर कंस्ट्रक्शन की तरफ से अभय सांबरे पैरवी कर रहे हैं. बता दें कि मनपा ने पूर्ण प्रक्रिया के बाद नवाथे चौक पर मल्टीप्लैक्स निर्माण का ठेका शंकर कंस्ट्रक्शन कोे दिया है.

Related Articles

Back to top button