मुख्य समाचारविदर्भ

इंदूमिल में बाबासाहब के प्रतिकात्मक पुतले को तत्वत: मान्यता

350 फीट उंचा पुतला होगा स्थापित

* 25 फीट उंची प्रतिकृति का समिति ने किया मुआयना
नागपुर /दि.7- इंदूमिल में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अंतरराष्ट्रीय स्तर वाला भव्य स्मारक बनाया जा रहा है. जहां पर डॉ. आंबेडकर का 350 फीट उंचा पुर्णाकृति पुतला स्थापित किया जाएगा. इस पुतले की प्रतिकृति को अंतिम रुप से तय करने हेतु नई दिल्ली में समिति का निरीक्षक दौरा गत रोज पूरा हुआ. इस समिति को प्रतिकृति पसंद भी आई और समिति द्बारा इस प्रतिकात्मक पुतले को तत्वत: मान्यता भी प्रदान की गई. ख्यातनाम शिल्पकार राम सुतार ने अपने शिल्प कारखाने में डॉ. आंबेडकर के 25 फीट उंचे पुतले की प्रतिकृति तैयार की है. जिसे अंतिम मान्यता देने हेतु सरकार ने समिति गठित की है. इस समिति ने 5 व 6 अप्रैल को दिल्ली जाकर प्रतिकृति का मुआयना किया और इसे तत्वत: मान्यता देते हुए शिल्प का काम जल्द से जल्द पूरा करने की उम्मीद जताई.

Related Articles

Back to top button