अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा प्रशासन का फैसला : मनपा अंतर्गत आनेवाली सभी स्कूल २८ फरवरी तक बंद

पांचवी से नववीं तक स्कूलें नहीं होगी

  • दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं शुरू रहेगी

अमरावती/दि.१२- कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते जिला एवं मनपा प्रशासन की ओर से आवश्यक उपाययोजनाएं की जा रही है. इतना ही नहीं तो मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते मनपा आयुूक्त प्रशांत रोडे ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में मनपा क्षेत्र की सभी स्कूलों को २८ फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है. इसके बाद सरकारी आदेश मिलने पश्चात अगली कार्रवाई की जाएगी. इन स्कूलों में पांचवी से नववीं की कक्षाओं को बंद रखा जाएगा. जबकि दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं शुरू रहेगी.
यहां बता दें कि राज्य सरकार की ओर से पांचवीं से ९ वीं की कक्षाएं विगत २७ जनवरी से आरंभ करने के निर्देश दिए थे. जैसे ही स्कूलों में छात्र और शिक्षकों की चहल पहल आरंभ हुई. तभी से ही स्कूलों में शिक्षक पॉजीटीव निकलने लगे है. वहीं शहर में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा है. पता चला है कि अब तक मनपा स्कूलों के २७ शिक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके है. इसीलिए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मनपा प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि अनलॉक के बाद से कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना आरंभ किया है. शहर में जहां तहां लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग एकदूसरे के संपर्क में आ रहे है. यहीं नहीं तो सरकार की त्रिसूत्री गाईडलाईन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने अब सख्त कार्रवाई करना शुरू किया है.

Related Articles

Back to top button