अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ.मालुसरे की जमानत पर फैसला सोमवार तक टला

नर्स सोनोने की जमानत अर्जी भी विचाराधीन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में तिवसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.पवन मालुसरे की जमानत अर्जी पर आज भी न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पायी. शेषण कोर्ट ने डॉ.मालुसरे की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए सोमवार 31 मई की तारीख मुकरर्र की है. वहीं इसी मामले में एक अन्य आरोपी सुपर कोविड अस्पताल की नर्स पूनम सोनोने ने भी स्थानीय प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी के कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखल की है. जो फिलहाल जेएमएफसी कोर्ट में विचाराधिन है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढते संक्रमण के चलते न्यायालयीन कामकाज फिलहाल दो चरणों में शुरु है. शेषण कोर्ट का कामकाज सुबह 11 से 2 बजे तक और प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी कार्यालय का कामकाज दोपहर 3 से 6 बजे तक चलता है. जिससे दोपहर खबर लिखे जाने तक परिचारिका सोनोने की जमानत अर्जी पर न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पायी थी.

Related Articles

Back to top button