मुख्य समाचारविदर्भ

दोनों खिलाडियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रवेश देने का हो निर्णय

नागपुर हाइकोर्ट ने अमरावती विद्यापीठ को दिया आदेश

नागपुर/दि.22 – वूडबॉल खिलाडी रोहित नांदुरकर तथा मिनी गोल्स खिलाडी पवन डोईफोडे को राष्ट्रीय विद्यापीठ क्रीडा स्पर्धा में प्रवेश देने का निर्णय लिया जाए. इस आशय का आदेश मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्बारा संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु को दिया गया है. यह स्पर्धा आगामी 1 मार्च से शुरु होने वाली है.
दोनों खिलाडियों द्बारा राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय स्पर्धाओं में सुवर्ण पदक हासिल करने के बावजूद उन्हें राष्ट्रीय विद्यापीठ क्रीडा स्पर्धा में प्रवेश देने से इंकार किया गया. जिसके चलते उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में कहा गया कि, अमरावती विद्यापीठ में क्रीडा व शारीरिक शिक्षा मंडल नहीं रहने के चलते खिलाडियों पर अन्याय हो रहा है. अदालत ने कहा कि, महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ अधिनियम की धारा 12 (7) के अनुसार इन खिलाडियों की शिकायत पर खुद कुलगुरु ही निर्णय ले सकते है. अत: अदालत ने संगाबा अमरावती विद्यापीठ प्रशासन को इन दोनो खिलाडियों को राष्ट्रीय विद्यापीठ क्रीडा स्पर्धा में प्रवेश देने के सदंर्भ में अपने स्तर पर निर्णय लेने हेतु कहा. न्या. सुनील शुक्रे व न्या. वृषाली जोशी की अदालत में इस याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से एड. मोहन सुदामे ने पैरवी की.

Related Articles

Back to top button