मराठा आरक्षण को लेकर जल्द लिया जाये निर्णय
मराठा क्रांति ठोक मोर्चा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – मराठा आरक्षण के मसले को लेकर राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द ठोस निर्णय लिया जाये, अन्यथा मराठा समाज की ओर से तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा. इस आशय का ज्ञापन मराठा क्रांति ठोक मोर्चा द्वारा सीएम उध्दव ठाकरे के नाम जिलाधीश नवाल के मार्फत सौंपा गया है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि, जब तक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलता, तब तक राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह की सरकारी पद भरती न की जाये, मराठा समाज के विद्यार्थियों हेतु सरकारी छात्रावासों की स्थापना की जाये, मराठा आरक्षण को लेकर दो दिवसीय विशेष अधिवेशन बुलाया जाये और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशे लागू की जाये. यदि इन मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है, तो समूचे महाराष्ट्र में तीव्र स्वरूप का आंदोलन छेडा जायेगा. इसके लिए पूर्ण रूप से सरकार और प्रशासन जिम्मेदार रहेंगे. ज्ञापन सौंपते समय अंबादास काचोले, विजय पवार, सोनल देशमुख, राजेेंद्र ठोंबरे, उमेश गायकवाड, रमण पाटील, गजानन सावंत, योगेश भोसले, संदीप बेहरे, प्रणव देशमुख, नरेंद्र गाडे, मनोज चवरे, अमोल साखरे, अमर उमक, तुषार कथले, प्रफुल्ल नलकांडे, बालू आगरकर, समीर देशमुख, अंगद वाडेकर, संस्कार चव्हाण, विक्की लुंगे, अतुल शेलके, योगेश वानखडे, प्रशांत मोहिते, किशोर पवार, किशोर जाधव, श्रीकांत जाधव, रविंद्र निंबालकर, गजानन ढोके, स्वप्नील चव्हाण, अमित शिंदे, डॉ. रोशन अर्डक, नितीन पवित्रकार, विजय ढवले, दिलीप चव्हाण, विजय पवार, महानंदा बोडखे, कल्पना परतेकी, कांता काले, जया बद्रे, रजनी घरडे, उत्तरा देशमुख, सोनाली देशमुख, डॉ. सुनीता चवके, गौरव पवार, मदन पाटील, उमेश कदम, सुमीत देशमुख, सचिन मोरे, सतीश पुंड, निलेश पवार, अंकुश जाधव, पवन देशमुख, सूरज देशमुख व पंकज पवार आदि उपस्थित थे.