तिरुपति ट्रेन रद्द करने का निर्णय स्थगित
अब रेणीगुंटा होते हुए जाएगी अमरावती गाडी

* बालाजी दर्शन में बाधा नहीं
अमरावती/दि.21 – दक्षिण मध्य रेलवे के धर्मावरम में यार्ड की मरम्मत के कार्य के चलते अमरावती-तिरुपति ट्रेन संख्या 12766 और तिरुपति-अमरावती ट्रेन संख्या 12765 को मई माह के 5, 8, 12 और 15 तथा 6, 10, 13 व 17 तारीख को रद्द करने के निर्णय पर रेलवे ने पुनर्विचार किया. यात्रियों की भारी डीमांड और इस रुट पर पर्यायी व्यवस्था नहीं होने से रेलवे ने उक्त सभी दिनों पर रद्द की गई ट्रेने पहले के समान चलाने की घोषणा की है, अर्थात अमरावती के लोगों के बालाजी दर्शन में कोई बाधा नहीं आनेवाली. यहां से जानेवाली ट्रेन संख्या 12766 नियमित चलेगी. केवल उसके मार्ग में थोडा परिवर्तन किया गया है. धर्मावरम की जगह यह यात्री गाडी रेणीगुंटा से होकर जाएगी. बता दें कि, शेष मार्ग अमरावती से नांदेड तक यथावत रहेगा. उसी प्रकार स्टॉपेज भी पहले के समान रहेंगे. अमरावती-तिरुपति एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय स्थगित करने पर बालाजी भक्तों ने आनंद व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती को दक्षिण से जोडनेवाली यह एकमात्र ट्रेन है.
* चेन्नई-जोधपुर रोजाना!
उधर उत्तर रेलवे ने दक्षिण और उत्तर को जोडनेवाली महत्वपूर्ण लंबी दूरी की गाडी जोधपुर-चेन्नई सेंट्रल को साप्ताहिक से बढाकर सीधे रोज करने की घोषणा कर दी है. जिससे अमरावती से चेन्नई की ओर जानेवाले यात्रियों को नवजीवन के अलावा विकल्प मिलने जा रहा है. उसी प्रकार राजस्थान के जोधपुर के लिए भी हैवी ट्रैफिक को देखते हुए रोज यात्री गाडी चलाए जाने से बडी राहत राजस्थान, गुजरात जानेवाले मुसाफिरों को होने जा रही है. अमरावती के बडनेरा स्टेशन पर दोनों समय आते और जाते इस ट्रेन को स्टॉपेज प्राप्त है. जिससे क्षेत्र के यात्रियों में उत्साह है. हालांकि बडनेरा प्रशासन ने अभी ट्रेन के रोज ऑपरेटिव होने की पुष्टि नहीं की थी. फिर भी दक्षिण और उत्तर के नियमित मुसाफिरों में बढनेवाली सुविधा को लेकर उत्साह बना है.