जारी सप्ताह में हो सकती है जिला बैेंक के चुनाव की घोषणा
डीडीआर जाधव के तबादले से टला मामला
-
आज ही घोषित होना तय था चुनाव की तारीख
-
13 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची हो चुकी है घोषित
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के बहुप्रतिक्षित चुनाव की तारीख को लेकर आज सोमवार 23 अगस्त को घोषणा होना अपेक्षित था. किंतु चूंकि इस समय जिला उपनिबंधक पद रिक्त पडा है. क्योेंकि इससे पहले यहां के जिला उपनिबंधक रहनेवाले संदीप जाधव का अमरावती से कराड तबादला हो चुका है और उनके स्थान पर अब तक किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पायी है. ऐसे में सोमवार को होनेवाली चुनाव की तारीखों संबंधी घोषणा फिलहाल टल गयी है.
बता दें कि, अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशानिर्देशों के पश्चात राज्य सहकार निर्वाचन आयोग द्वारा जिला मध्यवर्ती बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके तहत विगत 13 अगस्त को बैंक के मतदाताओं की अंतिम सूची घोषित की गई. चूंकि अंतिम मतदाता सूची घोषित होने के बाद अगले 50 दिनों के भीतर चुनाव करवाये जाने का नियम है. अत: सोमवार 23 अगस्त को निर्वाचन प्रक्रिया और प्रत्यक्ष मतदान से संबंधित तारीखों की घोषणा की जानी थी. किंतु इसी बीच बैंक पर प्रशासक नियुक्त रहनेवाले जिला उपनिबंधक संदीप जाधव का अमरावती से कराड तबादला हो गया तथा उनके स्थान पर फिलहाल किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ती नहीं हुई है. ऐसे में जिला उपनिबंधक सहित बैंक का प्रशासक पद भी रिक्त पडा हुआ है. जिसकी वजह से सोमवार को बैंक के चुनाव संबंधी तारीखों की घोषणा नहीं की जा सकी है, लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि, जारी सप्ताह के दौरान जिला उपनिबंधक पद पर किसी योग्य अधिकारी की नियुक्ती हो जायेगी और इसी सप्ताह बैंक के चुनाव संबंधी तारीखों के बारे में घोषणा भी की जायेगी.