वालकट कंपाउंड को नो-पार्किंग व नो-हॉकर्स झोन घोषित करे
पार्षद दिनेश बूब ने की निगमायुक्त रोडे से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – स्थानीय वालकट कंपाउंड परिसर में मनपा का अग्निशमन विभाग है और इस विभाग के वाहन चौधरी चौक, क्रेझ रेस्टॉरेंट व मालवीय चौक इन तीन दिशाओं के रास्तों से बाहर निकलते है. साथ ही इस परिसर में कई अस्पताल भी है. जहां मरीजों को लाने-ले जाने हेतु एम्बुलन्स वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, किंतु इन तीनों रास्तों पर बडे पैमाने पर वाहन खडे रहते है. जिसकी वजह से एम्बुलन्स एवं दमकल वाहनों को आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. ऐसे में वालकट कंपाउंड परिसर को नो-पार्किंग झोन, नो-हॉकर्स झोन व नो-एन्क्रोचमेंट झोन घोषित किया जाये. इस आशय की मांग मनपा के अपक्ष गुट नेता व शिवसेना के जिला प्रमुख दिनेश बूब द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, इस परिसर में सडक किनारे कई छोटे-बडे गैरेज है और सडक पर ही ट्रक तथा अन्य चार पहिया वाहनों की दुरूस्ती का काम किया जाता है. जिसकी वजह से अन्य वाहनों की आवाजाही, विशेषकर अत्यावश्यक सुविधा में शामिल रहनेवाले दमकल व रूग्णवाहिका जैसे वाहनों के आने-जाने में बडे पैमाने पर दिक्कतें पैदा होती है. अत: इस परिसर में नो-पार्किंग झोन, नो-हॉकर्स झोन व नो-एन्क्रोचमेंट झोन घोषित किया जाये.