मुख्य समाचार

कल अयोध्या राममंदिर भूमि पूजन समारोह दीपावली की तरह सजाएं अंबा नगरी

घर-घर में दीप जलाएं, आंगन में रंगोली,विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल ने ली पत्रकार वार्ता

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.४ – काफी लंबे इंतजार के बाद हिन्दु के आराध्य देव प्रभू श्रीराम के जन्म स्थल पर भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. जिससे पूरे देशभर में उत्साह की लहर दिखाई दे रही है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक मंदिर का भूमिपूजन होगा. हम कोरोना वायरस की वजह से प्रत्यक्ष रुप से अयोध्या नहीं जा पा रहे है परंतु मन से हम सभी अयोध्या में ही उपस्थित रहेंगे. इस अभुतपूर्व जश्न को अंबानगरी में सभी मिलकर मनाए. धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करे, आंगन को स्वच्छ कर रंगोली बनाए और दीपावली की तरह घर को दीपो की रोशनाई से नहलाए, ऐसा आह्वान आज आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अनिल साहू ने किया. इस समय बजरंग दल के संयोजक संतोष गहेरवार, विहिप के जिलामंत्री बंटी पारवानी, मठमंदिर प्रमुख दिपक महाराज, बजरंग दल के जिला संयोजक विपिन गुप्ता, विहिप के महानगराध्यक्ष दिनेश सिंह , महानगर मंत्री चेतन वाटणकर आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस भूमिपूजन कार्यक्रम में संपूर्ण देश से पवित्र तिर्थक्षेत्र व पवित्र संतों के भूमि की माटी और देश के पवित्र नदी के संगमों के जल को भेजा जा रहा है. इसी तरह विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल की ओर से भगवान कृष्ण ने जहां से रुख्मिणी का हरन किया, ऐसे पावन स्थान माता रुख्मिणी का मायका, विदर्भ का पंढरपुर, श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर स्थित वर्धा नदी का जल तथा विश्व हिन्दु परिषद स्थापन के प्रथम बैठक के अध्यक्ष राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पावन तपोभूमि गुरुकुंझ मोझरी की माटी, अमरावती की शक्तिपीठ श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी संस्थान की माटी, राममंदिर भूमिपूजन का यह ऐतिहासिक समारोह में हमारे जिले से एकमात्र आमंत्रित देवनाथ मठ के मठाधिश पं.पू.श्री जितेंद्र महाराज को हर्षोल्लास के साथ सूपुर्द की है. इस पावन प्रसंग पर विश्व qहदु परिषद, बजरंग दल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि देश में कोविड संक्रमण के कारण स्थिति को देखते हुए सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल अमरावती व्दारा इस कार्यक्रम की तैयारी शुरु की गई है. शहर के मुख्य राजकमल चौक को सजाया गया है. रामजन्मभूमि आंदोलन में शामिल होने वाले कार सेवकों का सत्कार किया जाएगा. दिनभर अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर रामरक्षा स्त्रोत, हनुमान चालिसा, सुंदरकांड का पठन पूरे शहरभर में किया जाए, अपने घरों पर भगवे ध्वज और दीप प्रज्वलन कर शहर के प्रमुख मंदिर में महाआरती तथा समस्त अमरावती वासी जनता अपने-अपने स्थानों पर रहकर इस उत्सव को मनाने के लिए दीपावली जैसे दीप जलाकर इस उत्सव को मनाए, ऐसा आह्वान भी विश्व qहदू परिषद, बजरंग दल व्दारा इस समय किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button