अमरावतीमुख्य समाचार

सूखे मेवे के कम हुए दाम

दिवाली पर बढाई मिठास

अमरावती/ दि.7 त्यौहारों पर भगवान को भोग लगाने सूखे मेवे का उपयोग अधिकांशत: होता है. इस बार कम हुए रेट के कारण सूखे मेवे का मार्केट चल निकला है. दिवाली जैसे बडे त्यौहार की खुशी कम रेट के कारण बढ गई है. इतवारा बाजार स्थित भारत ट्रेडिंग के संचालक शादाब हारूणभाई ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काजू और बादाम 600 से 800 रूपए प्रति किलो की रेंज में आ गये हैं. ऐसे ही अच्छी क्वालिटी की किशमिश भी 280 रूपए किलो होने से लोग मेहमानों की आवभगत हेतु बडी मात्रा में खरीदी कर रहे है. पिछले वर्ष की तुलना में थोडी ग्राहकी स्लो है. अंजीर के दाम बढे है. अच्छा अंजीर 1200 रूपए किलो हो गया है.
* हेल्दी सीजन आरंभ
उल्लेखनीय है कि दिवाली के साथ ही सर्दियों का हेल्दी सीजन शुरू होता है. जिसमें सूखे मेवे खासे पसंद किए जाते हैं. सूखा मेवा का सेवन सेहत के लिए भी अच्छा बताया जाता है.
मेवे के रेट
काजू- 600 से 800
बादाम- 580 से 780
किशमिश- 220 से 280
अखरोट- 700 से 1000
अंजीर- 800 से 1200
खजूर- 100- 300

 

Related Articles

Back to top button