अमरावतीमुख्य समाचार

स्मशान भूमि स्थित महादेव की मूर्ति की विटंबना

अज्ञात बदमाश का कारनामा, मोर्शी थाने में अपराध दर्ज

मोर्शी प्रतिनिधि/ दि.११ – महाशिवरात्रि के दिन आज शहर की हिंदू स्मशान भूमि स्थित भगवान महादेव की मूर्ति की किसी अज्ञात व्यक्ति ने विटंबना की. इस बारे में मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस घटना से मोर्शी शहर में सनसनी मची हुई है. स्थानीय चांदूर बाजार रोडपर स्थित हिंदू स्मशान भूमि में वर्ष 2015 में तहसील के सुविख्यात मूर्तिकार विजय ढोले ने अपनी मां की स्मृति में भगवान शंकरजी के मूर्ति की स्थापना की थी. हर वर्ष महाशिवरात्रि पर इस मूर्ति की पूजा करने के लिए बडी संख्या में लोग आते है. आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि निमित्त सामाजिक कार्यकर्ता भूषण कोकाटे, अतुल शेलके तथा कुछ लोग इस मूर्ति की पूजा करने के लिए गये थे. तब उन्हें इस मूर्ति के चेहरे की मामुली तोडफोड की. उन्होंने यह बात मूर्तिकार ढोले व अन्य को बताई तब सभी घटनास्थल पहुंचकर मूर्ति की विटंबना किसी अज्ञात व्यक्ति ने की इस तरह के विचार कुछ लोगों ने व्यक्त किये, इस बाबत की शिकायत भुषण कोकाटे व अतुल शेलके ने मोर्शी पुलिस थाने में दर्ज की है. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 295 यानी धार्मिक भावनाओंं को ठेच पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.

  • स्मशान भूमि को सुरक्षा दीवार की जरुरत

मोर्शी शहर में दो वर्ष पहले आयी महा बाढ से इस हिंदू स्मशान भूमि की सुरक्षा दीवार गिर गई थी. तभी से वह उसी स्थिति में है. जिससे इस स्मशान भूमि में जानवरों का मुक्त संचार रहता है. इसके साथ ही कुछ समाजघातकी अज्ञात लोग भी इस स्मशान भूमि में आने की संभावना नकारी नहीं जा सकती. इसके लिए स्मशान भूमि को तत्काल सुरक्षा दीवार बनाने की जरुरत है.

Related Articles

Back to top button