अमरावतीमुख्य समाचार
वकीलों की अपील पर रेड्डी की याचिका पर सुनवाई स्थगित
हाईकोर्ट में अब 27 जुलाई को होगी सुनवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 21 – जिले के मेलघाट स्थित हरिसाल की वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले में दर्ज किया गया अपराध रद्द करने के लिए मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के निलंबित अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एन.श्रीनिवास रेड्डी व्दारा दाखल की गई याचिका पर सुनवाई मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने मंगलवार को वकीलों की अपील पर 27 जुलाई तक स्थगित की.
यह याचिका न्यायमूर्तिव्दय अतुल चांदूरकर व गोविंद सानप के समक्ष सुनवाई के लिए आयी थी. दीपाली चव्हाण ने वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से लगातार हो रही प्रताडना से त्रस्त होकर आत्महत्या की, इस तरह का आरोप है. उन्होंने मृत्यु से पूर्व चिठ्ठी लिख रखी है. जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप किये गए है. इस मामले में अमरावती जिले के धारणी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.