* राजस्व सहायक नरोटे के खिलाफ केस
जलगांव/दि. 20 – जमीन विक्री के मामले में अनुमति और आदेश पर तहसीलदार की बनावटी सही कर सरकार को लाखों रुपएं का चूना लगाने का मामला उजागर होने से खलबली मची है. जिला पेठ पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्व सहायक गजानन नरोटे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. प्राथमिक जानकारी के नुसार इस मामले में सरकार का 3 लाख 26 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.
बोदवड में नए अविभाजित खेत के भोगवट वर्ग 1 में रुपांतरित कर उसकी विक्री अनुमति हेतु संबंधित किसान ने जिलाधीश कार्यालय में आवेदन किया था. मार्केट रेट से 75 प्रतिशत रकम तत्कालीन तहसीलदार पंकज लोखंडे के हस्ताक्षर से जारी आदेश से किसान को जमा कराने कहा गया था. आदेश पर लोखंडे की सही झूठी होने की जानकारी वरिष्ठ लिपीक गणेश हटकर ने ध्यान में ला दी. जिसके बाद लोखंडे ने थाने में शिकायत की. नरोटे को नामजद किया गया है.