अमरावती/दि.२५ – मध्यप्रदेश से तिवसा मार्ग होते हुए अमरावती में कत्तल के उद्देश्य से मालवाहक ट्रक से जानवरों को ठंूसकर ले जा रहे ट्रक को तिवसा पुलिस ने बुधवार को बस स्टॉप के पास पकड़कर ३६ गौवंश को जीवनदान दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक से गौवंश को ठूंसकर ले जाए जाने की गुप्त सूचना तिवसा पुलिस को मिली थीं. इस सूचना के आधार पर तिवसा पुलिस ने बुधवार की सुबह बस स्टॉप के सामने नाकाबंदी कर रखी थीं. तभी वहां से गुजर रहे ट्रक नंबर एमएच-२८ एस-०३११ को पकडकर मालवाहक ट्रक से ३६ गौवंश को छुड़ाकर गौरक्षण में भेज दिया गया. वहीं इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से ट्रक सहित १८ लाख ६० हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक रिता उईके के नेतृत्व में पीएसआई शैलेश मस्के, पीएसआई राजेश पांडे, दीपक सोनालेकर ने की.