अमरावतीमुख्य समाचार

ऑक्सीजन कान्सेंट्रेटर का वितरण

एसबीआई का एक हाथ मदद का

अमरावती/दि.१८ – भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एक हाथ मदद उपक्रम अंतर्गत ऑक्सीजन कान्सेंट्रेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन मनपा के कान्फरेंस हॉल में किया गया. कार्यक्रम में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, गटनेता डॉॅ. राजेंद्र तायडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले उपस्थित थे. इस दौरान सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से ऑक्सीजन कान्सेट्रेटर मनपा को भेंट दिए गए. इस समय एसबीआई के महाप्रबंधक संजय श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार बर्नवाल, सहायक महाप्रबंधक कुमार आनंद, मुख्य प्रबंधक संजय भोयर, नीलेश सराड, उपप्रबंधक ब्रिजेश सिंगलवार मौजूद थे. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सजीन मरीजों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ गयी थीं. इस दौर में शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पड़ रही थीं. ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासकीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे थे. इस दौर में मेडिकल लिक्वीड ऑक्सीजन निर्मिती प्लांट स्थापित करने की भी शुरूआत की गई. इसके अलावा अस्पताल से उपचार लेकर घर लौटकर आने के बाद ऑक्सीजन कान्सेंट्रेटर का उपयोग करने की सलाह चिकित्सकों ने देनी शुरू की. विविध कंपनियों ने उनका सामाजिक दायित्व निभाते हुए मनपा को ऑक्सीजन कान्सेंट्रेटर भेंट दिए.
कार्यक्रम का संचालन व आभार जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर ने किया.

Related Articles

Back to top button